CUET UG Result 2025 Out Today: अगर आपने CUET UG 2025 की परीक्षा दी है और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार बहुत जल्दी खत्म होने वाला है। CUET UG की परीक्षा NTE ने मई से जून 2025 के बीच लगभग 380 शहरों में यह परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। 5 लाख से अधिक स्टूडेंट ने यह परीक्षा दी थी। और अब सभी छात्र बड़ी बेसब्री से इस एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार भी कर रहे हैं।

अगर आप ही उन्हीं में से एक है तो यह जानकारी आपके लिए ही है। इस में हम यह बताने वाले हैं कि “CUET UG Result 2025” कब आएगा। तो चलिए जानते हैं –
CUET UG Result 2025 Date
ताजा जानकारी के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG Result 2025 रिलीज करने के लिए सारी तैयारी कर ली है। लेकिन अभी तक इसके रिजल्ट के आउट होने के बारे में Official Website पर कोई Date नहीं आउट हुई है। आपको यह भी पता होगा कि 2024 में भी CUET UG Result 2024 30 जून 2024 को रिलीज कर दिया था। इसीलिए जल्दी ही “CUET UG Result 2025 Date” भी रिलीज कर दी जाएगी।
CUET UG Result 2025 Kaise Check Kare?
एक बार रिजल्ट Declare हो जाने के बाद आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले NTA की Official Website exam.nta.ac.in पर जाए।
- Website ke Home page पर ही आपको CUET UG Result 2025 का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद लोगिन करने के लिए मांगी गई जानकारी को भर करके Submit के Button पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने “CUET UG Scorecard 2025 PDF” के रूप में आपके सामने दिखाई होगा।
- इसमें आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं।
Result ke bad kya kare?
रिजल्ट आने के बाद आपके लिए एडमिशन के रास्ते खुल जाएंगे। लगभग सभी यूनिवर्सिटीज अपने कट ऑफ लिस्ट और काउंसलिंग प्रक्रिया से शुरू कर देगी। CUET के स्कोर के आधार पर ही आपको कोर्स और कॉलेज का अलॉटमेंट होगा। इसके लिए आपको स्कोर कार्ड, 12वीं की मार्कशीट, फोटो आईडी प्रूफ और केटेगरी सर्टिफिकेट्स जैसे डॉक्युमेंट रेडी रखना हैं।

My name is Khushi Shah, and I am a professional content writer with 3 years of experience specializing in the Exam, Result Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on jnpetitschool.in.