UP ITI 1st Merit List 2025: अगर आप भी उन छात्रों में से एक है, जिन्होंने UP ITI के exam के लिए आवेदन किया था तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए है। राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश अलीगंज लखनऊ ने UP ITI 1st Merit list जारी कर दी है।

आज की इस जानकारी में हम देखेंगे की UP ITI 1st Merit List कैसे देख और उसे डाउनलोड कर सकते है।
UP ITI 1st Merit List 2025 में अपना नाम कैसे देखें?
हमने नीचे स्टेप्स दिए हुए हैं जिसको फॉलो करके आप अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं:-
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: सबसे पहले राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVTUP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- मेरिट लिस्ट लिंक खोजें: वेबसाइट के होमपेज पर आपको “प्रथम सीट आवंटन परिणाम 2025” (First Allotment Result 2025) का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करें।
- लॉग-इन करें: अब एक नया पेज खुलेगा। यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) डालकर सबमिट करें।
- रिजल्ट देखें: लॉग इन करते ही आपका सीट आवंटन का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसमें आपको पता चल जाएगा कि आपको कौन सा ITI कॉलेज और कौन सी ट्रेड मिली है। आप इसका प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।
कॉलेज पसंद है तो क्या करें? (Freeze विकल्प)
अगर आपको जो कॉलेज मिला है, वह आपको पसंद है और आप उसी में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको ‘Freeze’ का विकल्प चुनना होगा। इसका मतलब है कि आप अपनी सीट पक्की कर रहे हैं। Freeze विकल्प चुनने के बाद, दिए गए कॉलेज में जाकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करें।
कॉलेज पसंद नहीं है तो क्या करें? (Float विकल्प)
अगर आपको अपनी पसंद का कॉलेज नहीं मिला है और आप अगली मेरिट लिस्ट में इससे बेहतर विकल्प चाहते हैं, तो आपको ‘Float’ का विकल्प चुनना होगा। Float का मतलब है कि आप अपनी मिली हुई सीट को अभी होल्ड पर रखते हुए अगली काउंसलिंग में हिस्सा लेना चाहते हैं। ध्यान दें, इसके लिए आपको कुछ सिक्योरिटी फीस जमा करनी पड़ सकती है।
UP ITI एडमिशन के लिए जरूरी तिथि
- एडमिशन शुरू होने की तारीख: 2 जुलाई 2025
- एडमिशन लेने की आखिरी तारीख: 8 जुलाई 2025
जिन छात्रों का नाम पहली लिस्ट में आया है, उन्हें 8 जुलाई 2025 तक अपने आवंटित कॉलेज में जाकर एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। समय पर एडमिशन नहीं लेने पर आपकी सीट रद्द हो सकती है।

My name is Khushi Shah, and I am a professional content writer with 3 years of experience specializing in the Exam, Result Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on jnpetitschool.in.