Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Result: बिहार पॉलिटेक्निक प्रथम चरण सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक 

अगर आपने भी Bihar Polytechnic यानि DCECE (Diploma-Certificate Entrance Competitive Examination) की Counselling में हिस्सा लिया था, तो आपका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जल्द ही Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Result जारी करने वाला है। कई छात्रों का सपना होता है कि वे बिहार के टॉप सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लें, और यह रिजल्ट उसी सपने की ओर पहला कदम है।

इस ब्लॉग में हम जानेंगे कि आप अपना Result कैसे देख सकते हैं और अगर आपको सीट मिल जाती है, तो आगे का Process क्या होगा।

Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Result कब आएगा?

शेड्यूल के मुताबिक, बिहार पॉलिटेक्निक के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 8 जुलाई 2025 को जारी होने की उम्मीद है। रिजल्ट अक्सर दोपहर के बाद आता है, इसलिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Result kya hai?

सीट अलॉटमेंट एक प्रक्रिया है जिसमें बोर्ड (BCECEB) आपकी रैंक, आपके द्वारा चुने गए कॉलेज (च्वाइस फिलिंग), आपकी जाति श्रेणी और उपलब्ध सीटों के आधार पर आपको एक कॉलेज और कोर्स देता है।

ADVERTISEMENT

Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment Result check kaise kare?

  1. सबसे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर ही आपको “Online Application Forms” का एक सेक्शन मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
  3. यहां आपको “Bihar Polytechnic 1st Round Seat Allotment 2025” जैसा एक लिंक दिखेगा (यह लिंक 8 जुलाई को एक्टिव हो जाएगा)। इस पर क्लिक कर दें।
  4. अब अगले पेज पर आपको अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा। यह वही जानकारी है जो आपने फॉर्म भरते समय या चॉइस फिलिंग के दौरान इस्तेमाल की थी।
  5. स्क्रीन पर एक सिक्योरिटी पिन (जैसे कोई नंबर या अक्षर) दिखाई देगा, उसे देखकर सही-सही भर दें।
  6. ‘Proceed’ या ‘Submit’ बटन पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसमें आपको अलॉट हुए कॉलेज का नाम दिखेगा। इस पेज को डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

अगर Bihar Polytechnic 1st Round Seat मिल गई तो आगे क्या kre?

ब आपको अपने अलॉटमेंट लेटर में दी गई तारीख तक अपने सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स के साथ उस कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

अगर सीट नहीं मिली तो?

अगर पहली लिस्ट में आपका नाम नहीं आया है, तो बिल्कुल भी निराश न हों! यह अंत नहीं है। अभी दूसरा राउंड और फिर मॉप-अप राउंड भी बाकी है। 

Bihar Polytechnic एडमिशन के लिए दस्तावेज

  • DCECE 2025 का एडमिट कार्ड और रिजल्ट कार्ड
  • आपका सीट अलॉटमेंट लेटर (जो आप वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे)
  • 10वीं और 12वीं (यदि लागू हो) की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • कम से कम 6 पासपोर्ट साइज़ फोटो (वही फोटो जो एडमिट कार्ड पर है)
  • निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Category Certificate), अगर आप किसी आरक्षित श्रेणी में आते हैं।
ADVERTISEMENT
Scroll to Top