NEET UG Counselling 2025: सिर्फ इतने नंबर वालों को नीट काउंसलिंग में मिलेंगे, सरकारी कॉलेज, जानें अपडेट

NEET UG Counselling 2025: जिन स्टूडेंट ने नीट का एग्जाम दिया था वह सभी जानते ही होंगे कि नीट एग्जाम 2025 का रिजल्ट 14 जून को डिक्लेअर हो चुका है। यह ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। कट ऑफ की लिस्ट भी वेबसाइट पर रिलीज की जा चुकी है।

इस बार लगभग 12.36 लाख छात्रों ने इस एग्जाम को पास किया है। अब सभी को काउंसलिंग का इंतजार है और सभी जानना चाहते हैं कि उनके नंबरों के आधार पर उन्हें किस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा। 

NEET UG kitane Number Per Milega Sarkari College 

इस बार कट ऑफ में काफी गिरावट आई है और रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद स्टूडेंट्स का यह प्रश्न भी है कि इस से हमें कितने नंबर पर गवर्नमेंट कॉलेज मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जर्नल Category को सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कम से कम 600 मार्क्स जबकि SC के कैंडिडेट को 550 नंबरों की आवश्यकता होगी

और आप को देश के किस कॉलेज में एडमिशन मिलेगा यह राज्य और कॉलेज में अवेलेबल नंबर ऑफ़ सीट्स पर डिपेंड करता है। काउंसलिंग का शेड्यूल छात्र ऑफिशल वेबसाइट पर देख सकते हैं।

NEET UG Cut Off 2025

नीट यूजी कट ऑफ 2025 के बारे में आप अटैच किए गए Chart से जानकारी प्राप्त कर सकते है –

NEET UG Counselling 2025 Kaise Kare?

जैसा कि आप जानते हैं कि नीट यूजी 2025 का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर डिक्लेयर कर दिया गया है। अब इसके बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगा। इसकी काउंसलिंग जुलाई 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। NEET UG Counselling 2025 के प्रोसेस ऑनलाइन मोड में कंडक्ट किया जाएगा। इसके लिए MBBS, BDS और BSC Nursing में admission लेने वाले सभी स्टूडेंट को –

  • अपने डॉक्यूमेंट रेडी कर लेनी चाहिए।
  • उसके बाद सबसे पहले आपको मेडिकल काउंसलिंग कमेटी MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर काउंसलिंग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • Seat की Allotment  NEET रैंक, चॉइस फिलिंग, रिजर्वेशन और सेट की अवेलेबिलिटी पर आधारित रहता है।
  • उसके बाद Counselling में आप को अपने सभी Docs के साथ शामिल होना है। 
  • आपके नंबर्स के आधार पर आपको कॉलेज अलॉट हो जाता है।

MCC के द्वारा नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के कुल 3 राउंड आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा अगर कोई खाली सीट रह जाती है तो उसके लिए ऑफलाइन मोड में एक एक्स्ट्रा स्ट्रे वेकेंसी राउंड भी आयोजित किया जाएगा।

NEET Counselling 2025 Eligibility Criteria

  • नीट की परीक्षा में हर एक वर्ग के लिए न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने की Condition रहती है।
  • कैंडिडेट भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • कैंडिडेट को नीट काउंसलिंग में बैठने के लिए एक निश्चित एज लिमिट को पूरा करना होगा।
  • Candidate medical student होना चाहिए। 
  • विदेशी छात्र भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे नीट स्कोरकार्ड, पासपोर्ट, ओसीआई कार्ड, एनआरआई प्रमाण पत्र, क्लास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, वीजा, जन्म प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट होनी चाहिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top