Vivo ने सस्ते में लॉन्च किया अपना सुपर 5G स्मार्टफ़ोन, 8GB रैम 64MP DSLR कैमरा के साथ मिलेगा 66W का सुपर फ़ास्ट चार्जर

Vivo T2 Pro 5G: Vivo के इस Handset में आपको Powerful बैटरी, rapid charging, Excellent Camera और शानदार Display जैसे फीचर्स मिलते है।

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो Vivo T2 Pro 5G आपके लिए जबरदस्त विकल्प है। आइए जाने कि जबरदस्त बैट्री साइज और सॉफ्टवेयर के अलावा इस फोन में और क्या Features है: –

Vivo के Features और Specification 

Display: इस फोन में 6.78 इंच की curved AMOLED display 120 Hz Refresh Rate दी गई है। इसमें बढ़िया HDR Plus और साथ ही इसमें 1300 Nits की brightness दी गई है।

Processor: इस फोन में लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7200 Octa core प्रोसेसर दिया गया है। 

Camera: इस फोन में 16 मेगापिक्सल का Shooter वीडियो कॉलिंग और Selfie के लिए मिल रहा है। वही बैक साइड में 64 मेगापिक्सल का Main कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया है जिसमें कई सारे AI Features भी मिलते हैं।

Battery: इस फोन में 4600mAh की बैटरी है जो 66W के Superfast charging support के साथ मिलती है। जो लगभग 44 मिनट में फोन को Fully Charge कर देता है।

Storage: इस Device में 2 स्टोरेज Option मिलते है। 8GB RAM और 128GB ROM, 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिल रहा है।

Vivo T2 Pro 5G का Price 

जैसा कि हमने आपको बताया यह फोन दो variant में मौजूद है। इसकी कीमत Variant के आधार पर अलग अलग है। इसके 8GB RAM और 128GB ROM की कीमत लगभग 24 हजार रुपए और 8GB RAM और 256GB स्टोरेज का कीमत 25 हज़ार रुपए है। वो की वेबसाइट या फ्लिपकार्ट से आपको यह और भी सस्ते में मिल जाएगा।

Scroll to Top