India Post GDS 5th Merit List 2025: जैसा कि आप जानते ही है कि GDS की चार मेरिट लिस्ट अब तक जारी हो चुकी है। इसी महीने 16 जून 2025 को इसकी चौथी मेरिट लिस्ट जारी की गई थी।

अब जिन कैंडिडेट का नाम इन चार लिस्ट में नहीं आया है, वह पांचवी लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक है जो इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि India Post GDS 5th Merit List 2025 कब निकलेगी? तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको India Post GDS 5th Merit List 2025 Release होने की डेट के बारे में बताने वाले हैं। चलिए जानते हैं :–
India Post GDS 5th Merit List 2025 कब निकलेगी ?
अभी तक इंडिया पोस्ट जीडीएस की चार मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है। जिसमें
- पहली मेरिट लिस्ट 21 मार्च 2025 को
- दूसरी लिस्ट 21 अप्रैल 2025 को
- तीसरी लिस्ट 19 में 2025 और
- चौथी लिस्ट 16 जून 2025 को जारी की गई थी।
इस पैटर्न को अगर आप देखोगे तो हर एक महीने बाद एक लिस्ट जारी की गई है तो इसीलिए पांचवी मेरिट लिस्ट जुलाई 2025 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में जारी होने की संभावना है।
India Post GDS 5th Merit List 2025 कैसे चेक करें?
- वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहे हैं। Candidate Corner के ऑप्शन में Shortlisted Candidates के Section को रेगुलर चेक करें।
- कुछ एजुकेशन पोर्टल रिलीज होते ही तुरंत नोटिफिकेशन दे देते हैं, इसीलिए आप इन Portal के टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर गूगल अलर्ट सेट कर सकते हैं।
- आप हमारे इस वेबसाइट पर भी समय-समय पर Visit कर सकते हैं।
GDS की जारी की गई लिस्ट में क्या मिलेगा?
5वीं मेरिट लिस्ट में में निम्न Detail शामिल होते है:–
- Candidate का नाम व रजिस्ट्रेशन नंबर
- 10वीं बोर्ड के (%) Marks
- जन्मतिथि और Category
- पद (GDS/BPM/ABPM) और Alotted डिवीज़न
- Document Verification की तारीख एवं स्थान
सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होता है?
ग्रामीण डाक सेवक की पोस्ट के लिए सलेक्शन केवल दसवीं कक्षा के बोर्ड मार्क्स के आधार पर होता है। इसके लिए कोई भी एग्जामिनेशन या इंटरव्यू नहीं देना होता। मेरिट लिस्ट भी नंबरों के आधार पर ही निकलती है। सबसे अधिक नंबर वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाती है।
Document Verification Process
अगर आपका नाम मेरिट लिस्ट में है तो उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का प्रोसेस होता है। आइए स्टेपवाइज इस Process को समझते हैं:–
डॉक्यूमेंट्स की सूची
सबसे पहले निम्न Docs आपके पास होने चाहिए:–
- 10वीं मार्कशीट & सर्टिफिकेट
- जन्म तिथि प्रमाण (जन्म प्रमाणपत्र/मैट्रिक)
- आधार/पैन/मतदाता पहचान पत्र
- जाति / EWS / PWD प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण / डोमिसाइल
- पासपोर्ट‑साइज फोटो etc
स्थान और समय
- मेरिट लिस्ट PDF में हर स्टेट के लिए Document वेरिफिकेशन सेंटर और डेट मिलेगी।
Posting Letter
Document Verification होने पर पोस्टिंग या ज्वाइनिंग Letter मिलने की संभावना होती है।
आप अपने सभी ओरिजिनल सर्टिफिकेट ले जाएं और साथ में फोटो कॉपी भी रखें।
समय से पहले पहुंचे और Documents को अच्छी स्थिति में रखे।
निष्कर्ष
आपने इस लेख में के बारे में India Post GDS 5th Merit List 2025 कब निकलेगी के बारे में जानकारी हासिल की है। जल्द ही कुछ दिनों में इसकी 5 वीं लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी। लिस्ट रिलीज होने पर हमारी इस वेबसाइट पर भी अपडेट किया जाएगा। समय-समय पर आप हमारी इस वेबसाइट पर Visit कर सकते हैं या फिर ऑफिशल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। किसी भी प्रकार के संदेह के लिए आप हमसे कमेंट सेक्शन के जरिए प्रश्न पूछ सकते हैं।