PM Surya Ghar Yojana: PM Surya Ghar को Pradhan Mantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana के नाम से भी जाना जाता है। स्कीम की घोषणा 15 फरवरी 2024 में की गई और आधिकारिक रूप से यह स्कीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 29 फरवरी 2024 में लॉन्च की गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों से मुक्ति देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी।
PM Surya Ghar Yojana का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बिजली को बचाना यानी की ऊर्जा खर्च कम करना आत्म निर्भर बनाना और रोजगार उत्पन्न करना है।
इस योजना के तहत एक किलोवाट के सोलर पैनल पर ₹30000 तक की सब्सिडी, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगवाने पर ₹60000 की सब्सिडी और 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने पर 78000 तक की सब्सिडी केंद्र सरकार के द्वारा दी जाती है।
इस योजना का बजट 75021 करोड रुपए रखा गया है। पीएम सूर्य घर योजना का लक्ष्य एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का है।
हरियाणा सरकार दे रही है अतिरिक्त सब्सिडी
अगर आप हरियाणा के स्थाई निवासी है और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हरियाणा सरकार के द्वारा आपको अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है जो कि आपकी वार्षिक आय पर निर्भर करेगी। जिन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपए तक है
उन्हें 2 किलो वाट सोलर सिस्टम लगवाने पर 25000 प्रति किलो वाट की दर से 50000 की सब्सिडी मिलेगी और जिन परिवारों के वार्षिक आय 1 लाख से अधिक तथा तीन लाख से कम है उन्हें 10000 प्रति किलो वाट की दर से अधिकतम ₹20000 की सब्सिडी मिल रही है। इसके अलावा हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली भी मिलती है।
PM Surya Ghar Yojana के लिए पात्रता
भारत के वे सभी नागरिक जिनके पास अपनी खुद की छत है और बिजली कनेक्शन है वह इस योजना के लिए पात्र हैं। साथ ही आवेदन करने वाले व्यक्ति ने पहले किसी और सोलर सब्सिडी का लाभ नहीं लिया है तो वे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है।
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
- भारतीय नागरिक होना चाहिए
- खुद के नाम पर घर होना चाहिए
- घर की छत उपलब्ध हो
- बिजली कनेक्शन होना जरूरी
जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बिजली का बिल
- प्रॉपर्टी के दस्तावेज
- बैंक पासबुक (आधार लिंक होना जरूरी)
- छत की फोटो
- मोबाइल नंबर और ईमेल
PM Surya Ghar Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले राष्ट्रीय पोर्टल pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवाए।
- राज्य और DISCOM चुन कर कंज्यूमर नंबर, मोबाइल व ई‑मेल दर्ज करें।
- मांगे गए सभी Docs को Upload करे।
- इसी के साथ सबमिट बटन पर Click करके एप्लीकेशन जमा कर दे।
PM Surya Ghar Yojana का मौजूदा स्थिति और प्रभाव
अप्रैल–मई 2025 तक देशभर के लाखों घर इस योजना से जुड़ चुके हैं। कुछ आंकड़े इस प्रकार से है:–
गुजरात: 3.36 लाख सिस्टम, 1 232 MW क्षमता यानि 1 834 मिलियन युनिट, ₹2 362 करोड़ सब्सिडी तथा कोयला व CO₂ बचत भी हुई
Tripura : त्रिपुरा में अब तक 266 घरों में सिस्टम और 13 536 पंजीकरण हो चुका है।
आंध्र प्रदेश: राज्य सरकार SC/ST‑BC परिवारों के लिए पूरा खर्च उठा रही है। जून अंत तक 3 लाख कनेक्शन्स का लक्ष्य रखा गया है।
Chandigarh : चण्डीगढ़ में निजी घरों के लिए जागरूकता अभियान चल रहा है।
Prayagraj : प्रयागराज में सरकारी स्कूलों की छतों पर भी इंस्टालेशन की पहल जारी हो चुकी है।

My name is Khushi Shah, and I am a professional content writer with 3 years of experience specializing in the Exam, Result Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on jnpetitschool.in.