Sahara Resubmission Refund Portal: सहारा इंडिया के निवेशकों को एक बार फिर से अपने फंड को निकालने का मौका मिला है हाल ही में सरकार CRCS Sahara Resubmission Refund Portal लॉन्च किया है।

जिसमें उन डिपॉज़िटर्स को फिर से आवेदन करने की सुविधा मिली है जिनके कमी के कारण रिफंड क्लेम Decline हो चुके थे। अब Depository इस पोर्टल पर ₹5 लाख तक के रिफंड के लिए Apply किया जा सकते है।
5 लाख तक का Amount बिना Charges के सीधे DBT के माध्यम से बैंक खाते में ट्रांसफर होगा ।
Refund के लिए Last Application Date
सरकार ने मार्च – दिसंबर 2025 के लिए एक नई सूची जारी की है। इसके लिए 5000 करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है। इस लिस्ट में लगभग 10 लाख इन्वेस्टर के नाम है जिन्होंने केवाईसी अपडेट किया है। अप्रैल 2025 तक कुछ का Refund हो भी चुका है।
30 जून 2025 अप्लाई करने की लास्ट डेट है। अगर आपने पहले आवेदन किया है और Status वेरिफ़ाई नहीं हुआ तो रीसबमिशन अभी भी कर सकते हैं।
Refund के लिए Apply कैसे करे?
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाए।
- आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की मदद से Login करे।
- निम्न Docs अपलोड करें:
- Sahara Investment Certificate
- आधार/PAN/पासपोर्ट/Voter‑ID
- एड्रेस प्रूफ़ (बिजली–पानी बिल आदि)
- बैंक प्रूफ़
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिब्मिट करे और समय समय पर स्थिति ट्रैक करें।
- ₹50,000 से ऊपर के Claim में PAN अनिवार्य होगा।
रिफंड कब मिलेगा?
डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद सारी प्रक्रिया लगभग 45 से 60 दिन में पूरी हो जाती है। आपकी एप्लीकेशन अप्रूव होने के बाद ही आपको रिफंड मिलता है।
यदि आपका रिफंड क्लेम रद्द हुआ है या deficiency आई है, तो आप तुरंत CRCS Re‑Submission Portal पर जाएँ।
सभी डॉक्यूमेंट Specially membership details, certificates, आधार आदि जांचकर फिर अपडेट करें और फिर से Apply करें।
आवेदन करने के बाद 45–60 दिनों तक रिफंड की स्थिति ट्रैक करें। अगर 60 Working Days में पैसा नहीं मिलता, तो हेल्पलाइन नंबर 011‑20909044/45 या grievance पोर्टल का उपयोग करें।

My name is Khushi Shah, and I am a professional content writer with 3 years of experience specializing in the Exam, Result Job and Vacancy categories. I am deeply passionate about exploring new advancements in the technical industry and love sharing my knowledge and experiences on jnpetitschool.in.